लेखपाल संघ फर्रुखाबाद ने विवादित लेखपाल से किनारा

Uncategorized

lekhpal sanghफर्रुखाबाद: एसडीएम पर षड्यंत्र करके झूठे और मनघडंत बलात्कार के आरोप लगाने के आरोपो से चर्चा में आये लेखपाल से फर्रुखाबाद की जिला एवं तहसील के लेखपाल संघ ने भी किनारा कर लिया है| संयुक्त रूप से दोनों इकाई ने एक बयान जारी करते हुए एक चरित्रवान एस डी एम के विरुद्ध षड्यंत्र रचने वालों के खिलाफ उच्च स्तरीय जाँच कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है|

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की फर्रुखाबाद जिला इकाई के अध्यक्ष लेखपाल रामप्रकाश तिवारी, मंत्री रविकांत एवं तहसील सदर इकाई के अध्यक्ष बलवीर सिंह यादव और मंत्री श्यामबाबू श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर एस डी एम सदर पर लगाये गए बलात्कार के झूठे आरोपो की कड़ी भर्त्सना की है| बयान में कहा गया है कि एक चरितवान् एस डी एम पर आरोपो लगाने के षड्यन्त्रकारिओ को बेनकाब कर हर हालत में दण्डित किया जाए ताकि निकट भविष्य में कोई भी बदले की भावना से किसी का चरित्र हनन करने का प्रयास न कर सके|[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]