तहसीन को जिला पंचायत की हरी झंडी, ख़त्म होगी FIR

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस से छिपने वाले निर्वाचित जिलापंचायत सदस्य तहसीन सिद्दीकी को बसपा की टिकट पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की हरी झंडी मिल गयी है| दर्ज मुकद्दमे खत्म हो जाने की उम्मीद में उनके हौंसले बुलंद हो गए हैं|

मतदान के दौरान फायरिंग, पथराव व तोड़फोड़ के मुकद्दमे दर्ज कराये गए| नामजद होने के बाद तहसीन भूमिगत हो गए| पुलिस की तलाश होने के कारण वह अपना प्रमाण पत्र भी लेने नहीं गए| बड़े भाई ताहिर हुशैन सिद्दीकी के बसपा विधायक होने के कारण तहसीन ने जोरदारी से जिला पंचायत का चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है|

आज लखनऊ से लौट रहे तहसीन ने कानपुर से मोबाइल पर बताया कि पार्टी ने उन्हें बसपा की टिकट पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है| शासन के आदेश पर शीघ्र ही एक मुकद्दमा वापस हो जाएगा और दूसरे में फायनल रिपोर्ट लग जायेगी| उन्होंने स्वीकार किया कि मैंने अभी तक प्रमाण पत्र नहीं लिया है|

उन्होंने बताया कि १०-१२ जिला पंचायत सदस्य मेरे सम्पर्क में हैं जिनमे ९ बसपा समर्थक हैं| सदस्यों के रेट पूंछे जाने पर बताया कि सदस्य मुफ्त में मिल रहे हैं| पत्नी व बेटे के चुनाव हार जाने के कारण सपा विधायक नरेन्द्र सिंह यादव तथा सपा नेता कल्लू यादव चुनाव लड़ने से पीछे हट गए हैं|

श्री सिद्दीकी ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष सौभाग्यवती राजपूत तथा सभासद जौली राजपूत की पत्नी रीता के चुनाव लड़ने की चर्चा है|

बेटे सहित चुनाव हार जाने के कारण मुकेश राजपूत अभी सदमे से उबार नहीं पाए हैं| वह अभी दावेदारों का माहौल देखकर सदस्यों का रुख देख रहे हैं| स्थित अनकूल होने पर ही अपने पत्ते खोलेंगे|