Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedलेखपाल ने पत्नी के नाम फर्जी बैनामा करा हड़पी जमीन

लेखपाल ने पत्नी के नाम फर्जी बैनामा करा हड़पी जमीन

corruption फर्रुखाबाद: पत्नी के नाम फर्जी बैनामा कराकर जमीन हड़पने के मामले में उपजिलाधिकारी सदर राकेश पटेल ने लेखपाल को तीन दिन में स्पष्टीकण प्रस्तुत करने का नोटिस जारी किया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की जीवनी ‘अनमोल रत्न’ के लेखक की ओर से की गयी शिकायत पर कार्रवाई की गयी है।

मुलयाम के जीवन वृत्तांत के लेखक लखनऊ निवासी हरिंदर नाथ सिंह की ओर से भेजे गये शिकायती पत्र के अनुसार मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम नीमकरोरी में लेखपाल गंगा सहाय शाक्य ने जानबूझकर अपनी पत्नी कमलेश कुमारी के नाम फर्जी बैनामा कराकर कुसुमलता पाठक पुत्री हर सहाय की जमीन हड़प ली है। उपजिलाधिकारी सदर राकेश पटेल ने लेखपाल को तीन दिन में पक्ष प्रस्तुत करने का नोटिस जारी कर दिया है। कुसुमलता पाठक की ओर से भी अलग से शिकायती पत्र दिया गया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
एक अन्य मामले में एसडीएम सदर ने लेखपाल कमलेश कुमार अवस्थी को निलंबित कर दिया। लेखपाल पर जानबूझ कर चकरोड एक ओर बढ़ा कर नाम देने का अरोप है। विदित है कि कमालगंज के रजीपुर में चकरोड के इसी विवाद में जिलाधिकारी के विरुद्ध उच्च न्यायालय में अवमानना का नोटिस हो गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments