Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedपाइए बैंक में नौकरी, करें ऑनलाइन ‌आवेदन

पाइए बैंक में नौकरी, करें ऑनलाइन ‌आवेदन

JOBS Soochna by JNIप्रथम बैंक, मुरादाबाद में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इन पदों में ऑफिसर स्केल-III का 1 पद, ऑफिसर स्केल-II (जेनरल बैंकिंग ऑफिसर) के 20 पद, ऑफिसर स्केल-II (आईटी) के 8 पद, ऑफिसर स्केल-II (सीए) का 1 पद, ऑफिसर स्केल-II (लॉ) का 1 पद, ऑफिसर स्केल-I के 47 पद और ऑफिसर असिस्टैंट (बहुउद्देश्‍य) के 60 पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए पंजीकरण ऑनलाइन कराना होगा। पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर, 2013 निर्धारित है। वेतनमान के तौर पर स्केल-I के लिए 14500-25700 रुपये, स्केल-II के लिए 19400-28100 रुपये तथा स्केल-III के लिए 25700-31500 रुपये निर्धारित है।

पदों के ‌अनुसार शैक्षिक अर्हता आईबीपीएस की वेबसाइट पर दी गई हैं। उम्‍मीदवार के पास संबंधित शैक्षिक योग्यता के अतिरिक्‍त सितंबर-अक्तूबर 2013 में आईबीपीएस द्वारा आयोजित ऑनलाइन सम्म‌िलित ‌‌लिखित परीक्षा-सीडब्‍ल्यूई में निर्धारित अंक होने चाहिए।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
ऑफिस असिस्‍टैंट के पद हेतु सामान्‍य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 95 अंक तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 88 अंक, ऑफिसर स्केल-I के पद हेतु सामान्‍य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 98 अंक तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 95 अंक होने चाहिएं।

ऑफिसर स्केल-II (जीबीओ) के पद हेतु सामान्‍य वर्ग के लिए 107 अंक तथा सामान्‍य वर्ग के लिए 101 अंक, ऑफिसर स्केल-II के आईटी के पद हेतु सामान्‍य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 107 अंक तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 101 अंक होने चाहिएं।

ऑफिसर स्केल-II के सीए के पद हेतु सामान्‍य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 108 अंक तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 101 अंक, ऑफिसर स्केल-II के लॉ के पद हेतु सामान्‍य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 114 अंक तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 107 अंक तथा ऑफिसर स्केल-III के पद हेतु सामान्‍य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 109 तथा आरक्षित वर्ग के लिए 103 अंकों का कट ऑफ तय किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments