Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबाइक सवार को बचाने में आलू लदा ट्रक पलटा

बाइक सवार को बचाने में आलू लदा ट्रक पलटा

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : जनपद में दुर्घटनाओं का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। जिसकी मुख्य बजह खराब सड़कें व यातायात नियमों का पालन न किया जाना है। सोमवार को फर्रुखाबाद से कमालगंज की तरफ जा रहा ट्रक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गया। वहीं सामने आयी बाइक का भी अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।truck 1

सोमवार को हज्जू नगला निवासी शिशुपाल व उसकी बहन बबली कोआपरेटिव बैंक कमालगंज में किसी काम से गये हुए थे। वहां से लौटते समय शिशुपाल की बाइक संख्या यूपी 74डी/8413 बघार नाले के पास सामने से आ रहे आलू लदे ट्रक संख्या यूपी 52 एफ/9781 से आमने सामने आ गये। यह देख ट्रक ड्राइवर ने हड़बड़ी में जोरदार ब्रेक लगा दी। जिससे आलू भरा ट्रक खड्ड में पलट गया। वहीं बाइक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक सवार भाई बहन को हल्की चोटें आयीं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]brother sister

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments