Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसेना भर्ती की प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण लेकिन हो न सकी शौचालय तक...

सेना भर्ती की प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण लेकिन हो न सकी शौचालय तक की व्यवस्था

FARRUKHABAD : जनपद में राजपूत रेजीमेंट की तरफ से की जा रही 3 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक सैनिकों की भर्ती के लिए लाखों की संख्या में युवाओं ने आना शुरू कर दिया है। प्रशासन की तरफ से कागजी कार्यवाही में तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। लेकिन हकीकत में देखा जाये तो प्रशासन की तरफ से बनवाये गये शुलभ शौचालय तक को शुरू नहीं करवाया गया है।shulabh shauchalay - latreen

बहुजन समाज पार्टी की सरकार में तत्कालीन विधायक अंटू मिश्रा की विधायक निधि से बनवाया गया बरगदिया घाट स्थित शुलभ शौचालय बीते कई वर्षों से बंद ही पड़ा है। शौचालय में लगा समरसेविल भी निकाल लिया गया है। इसके अलावा शौचालय में कोई भी पानी की व्यवस्था नहीं है। जिससे शौचालय के मुख्य गेट पर ही ताला डाल दिया गया है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

लाखों की कीमत से बनाया गया यह शौचालय जनता के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है। विकास भवन के ठीक सामने बना यह शौचालय प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के चलते खण्डहर बनता जा रहा है। जनपद में जहां लाखों की संख्या में युवक सेना में भर्ती के लिए आ रहे हैं। इस दौरान उनके लिए व्यवस्था के नाम पर स्कूलों, कालेजों पर ठहरने व बरगदिया घाट पर बैरीकेटिंग की व्यवस्था की गयी है। लेकिन प्रशासन की तरफ से लाखों की लागत से बनवाये गये शुलभ शौचालय को इस अवसर पर भी चालू नहीं करवाया गया।

जिससे यह मानना तो तय है कि हमेशा की तरह लाखों की संख्या में आने वाले यह अभ्यर्थी संभ्रांत जगहों, सड़कों व फील्डों पर खुले में शौच करने के लिए मजबूर होंगे। जिससे कई बीमारियां भी फैलने की आशंका है, लेकिन प्रशासन के किसी भी अधिकारी को इसकी सुधि नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments