Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसड़क व नाली निर्माण को लेकर वाईएसी का अनशन

सड़क व नाली निर्माण को लेकर वाईएसी का अनशन

FARRUKHABAD : सड़क व नाली निर्माण न होने से आक्रोषित यूथ अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं ने टाउनहाल पर क्रमिक अनशन किया और कहा कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो अनशन अनिश्चितकालीन किया जायेगा।bheekampur road copy

भीकमपुरा गढ़ी अब्दुल्ला खां में सड़क व नाली निर्माण कार्य नहीं कराया गया। यह कहना है अनशन पर बैठे लोगों का। जिसमें मानकों की धज्जियां उड़ायी गयी। सड़क के दोनो तरफ नालियां प्रारंभ से बनती चली आ रही हैं लेकिन वर्तमान में ठेकेदार समीर शाक्य व पीयूष यादव नाली निर्माण नहीं करा रहे हैं। क्योंकि मोहल्ले के कुछ लोगों ने ठेकेदार की शिकायत घटिया मानक को लेकर कर दी थी। साथ ही साथ मोहल्ले के ही दुकानों वाली मस्जिद से लेकर पुलिया मोड़ तक रोड भी बन गये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

अनशन पर बैठे लोगों ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में 6 इंच गिट्टी पड़नी चाहिए। जो न डालकर ठेकेदार सिर्फ बालू डालकर सड़क बना रहे हैं। गिट्टी न होने व सीमेंट की मात्रा कम होने से सड़क जगह जगह धंस जाती है। आदि मांगों को लेकर यूथ अगेंस्ट करप्शन बार्ड नम्बर 16 के पदाधिकारियों व निवासियों ने टाउनहाल पर क्रमिक अनशन किया।  सुरेन्द्र राजपूत, रुवीना बेगम, हाशमी बेगम, दिनेश राना, सर्वेन्द्र सिंह राजपूत, मनोज शुक्ला आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments