Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeUncategorized१२ हजार से अधिक प्रधान नहीं ले सकेंगे सपथ

१२ हजार से अधिक प्रधान नहीं ले सकेंगे सपथ

प्रदेश के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की शपथ ग्रहण बुधवार को हो रही है। 12 हजार प्रधान ऐसे होंगे, जो बुधवार को शपथ नहीं ले पाएंगे क्योंकि उनकी ग्राम पंचायतों में दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्वाचन नहीं हो पाया है।

पंचायत राज अधिनियम में प्रावधान है कि ऐसी ग्राम पंचायतों के गठन की अधिसूचना नहीं जारी की जाएगी जिनमें प्रधानों के साथ दो तिहाई सदस्यों का निर्वाचन पूरा नहीं हो जाता और बिना अधिसूचना जारी हुए वहां के प्रधान शपथ लेने के लिए अर्ह नहीं होंगे।

पंचायती राज विभाग के सूत्रों ने बताया कि करीब 35 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में दो तिहाई सदस्य निर्वाचित नहीं हुए हैं। इनकी संख्या 12 हजार से अधिक है। जिन पंचायतों में दो तिहाई से कम सदस्य निर्वाचित हुए हैं वहां खाली पदों के लिए फिर से मतदान कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments