Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeUncategorizedअटैना घाट पुल का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

अटैना घाट पुल का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : डीएम ने अटैना घाट पहुंचकर बन रहे पुल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाकी बचे तीन खम्भों को जल्द से जल्द बनाकर पुल को पूरा करने के निर्देश दिये। वहीं उन्होंने कम्पिल तथा इकलहरा, अटैना घाट तक मार्ग को चौडीकरण के साथ मार्ग को जल्द से जल्द बनबाने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी पवन कुमार ने कम्पिल के अटैना घाट पहुंचकर बन रहे पुल का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद सेतु निगम के इंजीनियर सगीर अहमद को कडे निर्देश देते हुये कहा कि पुल का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाये जिससे आवागमन के साथ पडोसी जनपदों से सम्पर्क जुड सके। उन्होंने इंजीनियर से बाकी बचे तीन खम्भों को भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये हैं। वहीं उन्होंने कम्पिल टू अटैना मार्ग का चौडीकरण कर जल्द से जल्द इसे भी सुचारू रूप से चालू करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इसका स्टीमेट जल्द से जल्द तैयार करे। जिससे शासन को भेजा जा सके और इस मार्ग व पुल का कार्य हो सके।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

डीएम के साथ सपा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने भी डीएम से वार्ता करते हुये पुल को जल्द से जल्द बनबाने की बात कही है। इसके बाद डीएम का काफिला सीधा कायमगंज तहसील परिसDMर पहुंचा, जहां डीएम ने उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह से सबसे पहले चीनी मिल के बारे में जानकारी ली। जिस पर उपजिलाधिकारी ने उन्हें बताया कि चीनी मिल सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से पूछा कि कोई सट्टा पर्ची या किसानों की कोई शिकायत मिली है तो उपजिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है अगर शिकायत मिलती है तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

वहीं उन्होंने क्षेत्र में बढ रहे अपराध पर चिंता जताते हुये उपजिलाधिकारी से चर्चा की।उपजिलाधिकारी से क्षेत्र में हो अवैध बालू खनन के बारे मे भी जानकारी ली। इस पर एसडीएम कायमगंज ने उन्हें बताया कि अभी एक दिन पूर्व ही क्षेत्राधिकारी के साथ तीनों पुलिस थानों की बैठक ली है। बैठक में सबको कडे निर्देश दिये है कि वे अपने अपने क्षेत्र में अवैध बालू खनन माफियाओं पर अंकुश लगाये तथा छापामार कार्रवाई करें।  डीएम ने तहसील परिसर में घूमकर उपजिलाधिकारी से चर्चा की। जिलाधिकारी के साथ नायब तहसीलदार अनिल तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments