लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में गन्ने के खरीद मूल्य को लेकर चल रहे विवाद अब प्रदेश सरकार ने विराम लगा दिया है। प्रदेश मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने आज गन्ने पर की गई एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गन्ने का खरीद मूल्य हर क्षेत्र में 280 रुपये प्रति क्विंटल ही रहेगा।
दो पार्ट में चीनी मिलें करेगी भुगतान
अब चीनी मिलें दो पार्ट में भुगतान करेंगी। गन्ने के खरीद मूल्य का 260 रूपये का भुगतान पहले पार्ट में और 20 रुपये का भुगतान दूसरे पार्ट में किया जाएगा।
सरकार झुकी, मिलों की सभी शर्ते मानी
गन्ने के खरीद मूल्य को 280 रुपये करने के बाद चीनी मिलों की भी सभी शर्ते पर सरकार राजी हो गई है। क्रर कर, प्रवेश कर से मुक्त कर दिया गया है चीनी मिलों को और साथ ही सोसाइटी के करों को सरकार वहन करेगी। सभी मिलों को मिलाकर अब तक की बकाया धनराशि 879 करोड़ से सरकार ने राहत दे दी है।
सभी मिलों में शुरू होगी पेराई
प्रमुख सचिव जावेद उस्मानी ने बताया कि सभी चीनी मिलों की बात मानने के बाद मिल मालिक अब पेराई शुरू करने का तैयार हो गए हैं। सभी मिल मालिकों ने लिखित में आश्वासन दे दिया है। निश्चित समय पर ही पेराई शुरू कर दी जाएगी।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जगह जगह हुए आंदोलन
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जगह जगह पर किसानों ने सरकार और चीनी मिलों के खिलाफ आंदोलन किए है। उनका आंदोलन भी सफल रहा है।