Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedचोरी की चार बाइकों व असलहों सहित तीन को दबोचा

चोरी की चार बाइकों व असलहों सहित तीन को दबोचा

FARRUKHABAD : बीती रात पुलिस ने तीन शातिर चोरों को बाइकों के साथ-साथ असलहों सहित पकड़ लिया। उनके पास कुछ नगदी भी बरामद हुई है।chor copy

थाना मऊदरवाजा पुलिस ने कमालगंज क्षेत्र के ग्राम पूरनपुर निवासी बीए के छात्र गौरव पुत्र ब्रहमपाल, फतेहपुर रायसाहब निवासी विपिन राजपूत पुत्र विद्यासागर, चांदमियां पुत्र बहार मियां निवासी लोहिया नगर कमालगंज को बीती रात तकरीबन 11 बजे पकड़ा है। एक आरोपी टीटू पुलिस के चंगुल से भाग निकला। पुलिस ने इनके पास से तीन तमंचे, एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल संख्या यूपी 78/बीएल 3788, डिस्कवर संख्या यूपी 76एल/3186, दो अपाचे क्रमशः यूपी 76एम/3783, यूपी 76एम 0027 आरोपियों के पास से बरामद की है। जिसमें से डिस्कवर बाइक विजय पाल निवासी चौरसिया मझोला की बतायी गयी है। जो बीते 19 नवम्बर को आर बी ईंट भट्ठा के निकट बदमाशों द्वारा लूट ली गयी थी। जिसमें विजयपाल के साथ उसका भतीजा शिवराम भी जा रहा था।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

बदमाशों ने विजयपाल का मोबाइल भी गायब कर दिया था। सर्विलांस के माध्यम से पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों को थाना क्षेत्र के बाईपास से गिरफ्तार दिखाया है। लिंजीगंज अस्पताल में तीनो का मेडिकल परीक्षण किया गया। थानाध्यक्ष मऊदरवाजा श्रीकांत यादव ने बताया कि फरार आरोपी टीटू की तलाश की जा रही है। शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments