Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकिसान मेले के उदघाटन में ही डांट खा गये एआरए कोआपरेटिव

किसान मेले के उदघाटन में ही डांट खा गये एआरए कोआपरेटिव

FARRUKHABAD : आफीसर्स कालोनी में आयोजित किसान मेले का जिलाधिकारी पवन कुमार ने ज्योति जलाकर उदघाटन किया। जिसके बाद उन्होंने मेले में आये किसानों से समस्यायें पूछी तो शमसाबाद से आये किसानों ने खाद व बीज की समस्या बतायी। जिस पर जिलाधिकारी ने किसान मेले में मौजूद एआरए कोआपरेटिव संतोष कुमार की जमकर लताड़ लगायी।agricluture gosti

जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को खाद क्यों नहीं मिल रही है। एआरए कोआपरेटिव ने कहा कि किसान झूठ बोल रहे हैं, खाद व बीज पूरे जनपद के ब्लाक संशाधन केन्द्रों पर पहुंचा दिये गये हैं। जिस पर किसानों ने कहा कि उनके ब्लाक संशाधन केन्द्र शमसाबाद का निरीक्षण कर लिया जाये। यदि वह झूठ बोल रहे हैं तो हकीकत मालूम हो जायेगी। जिसके बाद जिलाधिकारी ने एआरए कोआपरेटिव संतोष कुमार की जमकर लताड़ लगायी। उन्होंने कहा कि ब्लाक संशाधन केन्द्र का निरीक्षण किया जायेगा। यदि खाद व बीज की उपलब्धता कम मिली तो कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने 20 विभागों की तरफ से लागाये गये काउंटरों को भी चेक किया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की हर समस्या का निस्तारण किया जा सके, इसके लिए ही मुख्यालय स्तर पर मेले का आयोजन किया जाता है। शासन स्तर से आने वाली किसानों की हर योजना की जानकारी किसानों को देनी चाहिए। जिससे उन्हें लाभ मिल सके। कृषि यंत्रों पर मिलने वाली छूट की भी जानकारी किसानों को भली प्रकार दी जाये।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुभाषचन्द्र, जिला विकास अधिकारी प्रहलाद चन्द्र, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंकित अग्रवाल, कृषि अधिकारी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments