Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedजहरखुरानियों ने अजमाया नया पैंतरा, मूंगफली खिलाकर उड़ाई नगदी

जहरखुरानियों ने अजमाया नया पैंतरा, मूंगफली खिलाकर उड़ाई नगदी

FARRUKHABAD : जहरखुरानियों ने फिलहाल अब नया पैंतरा ईजाद किया है। इसके लिए अब लोगों को सावधान होने की जरूरत है। यह बिलकुल न मानें कि आपके सामने खरीदी गयी मूंगफली में कुछ मिला नहीं हो सकता। बीती रात दिल्ली से अपने घर बस द्वारा जा रहे एक युवक को जहरखुरानी गिरोह के सदस्य ने मूंगफली खिलाकर नगदी मोबाइल लूट लिये। बेहोशी हालत में युवक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।JAHAR KHURANI

पड़ोसी जनपद हरदोई के थाना पचदेवरा के शेरामऊ निवासी 25 वर्षीय पवन कुमार पुत्र जागेश्वर दुबे दिल्ली में मजदूरी करता है। बीती रात वह बस द्वारा अपने घर हरदोई जाने के लिए निकला। रास्ते में एक अनजान युवक ने उसकी सीट पर बैठकर मूंगफली खाना शुरू किया और उसकी तरफ भी मूंगफली बढ़ा दी। मूंगफली खाते ही पवन बेहोश हो गया और मौका देखकर जहरखुरानी के सदस्य ने उसकी जेब में रखे पांच हजार रुपये और मोबाइल उड़ा दिया।

प्रातः बेहोशी हालत में पड़े पवन को समाजवादी एम्बुलेंस के ईएमटी कमलेश ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments