Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedप्रधान संघ ने की डा0 विपुल व सिम्मी अग्रवाल की गिरफ्तारी की...

प्रधान संघ ने की डा0 विपुल व सिम्मी अग्रवाल की गिरफ्तारी की मांग

FARRUKHABAD : आईएमए के जिला सचिव डा0 विपुल अग्रवाल एवं उनकी पत्नी सिम्मी अग्रवाल के विरुद्व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के पुत्र विजय कटियार द्वारा शिशु के इलाज में लापरवाही से मौत के मामले में रिपोर्ट 19 नवम्बर को दर्ज करायी थी। लेकिन अभी तक डाक्टर व अन्य आरोपियों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं की गयी है। प्रधान संघ के बैनर तले लगभग आधा सैकड़ा प्रधानों ने मुख्यालय पहुंचकर एसपी से डा0 विपुल अग्रवाल व सिम्मी अग्रवाल सहित अन्य आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।pradhan

प्रधान संघ ने कहा है कि डा0 विपुल अग्रवाल व सिम्मी अग्रवाल द्वारा यह पहला केश नहीं हैं इस तरीके के कई और लापरवाहियां यह डाक्टर कर चुके हैं, जिससे आये दिन मौते होती हैं। वहीं प्रधान संघ ने शहर के मोहल्ला शांती नगर पजाबा निवासी संजीव कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा के पुत्र नितिन की भी लापरवाही में मौत हो जाने की घटना को भी उठाया।

जिसमें कहा गया कि संजीव कुमार द्वारा अपने पुत्र नितिन को सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन चिकित्सकों की लापरवाही की बजह से 14 जून 2013 को उसकी मौत हो गयी थी। मामले के सम्बंध में 16 जून को रिपोर्ट तो दर्ज कर ली गयी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

प्रधान संघ ने पुलिस अधीक्षक आर पी पाण्डेय से कहा कि यदि डा0 विपुल अग्रवाल, डा0 सिम्मी अग्रवाल व अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो प्रधान संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। प्रधानों को पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि दोषी डाक्टर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करवाया जायेगा।

इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष अनिल तिवारी, प्रधान संघ सचिव अरविंद राजपूत, बृजेश कुमार, अनुज कटियार, देवेन्द्र सिंह, राजीव कुमार, अरुण कुमार सिंह, कृष्णपाल सिंह, समीर सिंह, श्रीकृष्ण, विजय सिंह नेता, अखिलेश, सोनू सोमवंशी, विदरपाल सिंह, रामवीर सिंह, हरीपाल सिंह, जवाहरलाल, जमील अहमद, अनिल कटियार, मोन्टी, गुलाब सिंह आदि आधा सैकड़ा प्रधान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments