खाकी ड्रेसें पाकर फूले नहीं समाये छात्र छात्रायें

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में परिषदीय विद्यालयों में ड्रेस वितरण का कार्य जोर शोर से चल रहा है। शिक्षक व खण्ड विकास अधिकारी जल्द से जल्द ड्रेसें वितरित कर देना चाह रहे हैं। वहीं शिक्षकों को बच्चों की नाप के अनुसार ड्रेसें सिलवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई शिक्षकों ने तो स्थानीय टेलरों से ही ड्रेसें सिलवाकर बच्चों को वितरित कर दी है।u p s kadhar rajepur

विकासखण्ड राजेपुर क्षेत्र के ग्राम कड़हर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को ड्रेस वितरण हुआ। छात्र छात्राएं ड्रेसे पाकर फूले नहीं समाये। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक जमीर अहमद सिद्दीकी ने बताया कि विद्यालय में कुल 81 बच्चे हैं। जिनमें से 52 बच्चों को गुरुवार को ड्रेस वितरित की जा चुकी है। शेष बच्चों को उनके उपस्थित होने पर ड्रेसें वितरित कर दी जायेगीं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

ड्रेस वितरण के दौरान ग्राम प्रधान रामप्रताप व ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष रामलखन के अलावा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। खुशी खुशी विद्यालय में ही बच्चों ने ड्रेसें पहन लीं। फिटिंग में सही होने पर छात्र ड्रेसें पहनकर फूले नहीं समाये। ड्रेसें स्थानीय टेलर ज्ञानपुर निवासी अबधेश से बच्चों की नाप के अनुसार सिलवाई गयीं।