सिटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में 19 से 22 दिसम्बर तक चलेगा फर्रुखाबाद महोत्सव

Uncategorized

FARRUKHABAD : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में 17वें फर्रुखाबाद महोत्सव के आयोजन हेतु बैठक की। बैठक में 19 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक पटेल पार्क में महोत्सव के लिए तिथियां घोषित की गयीं।farrukhabad mahotsav

निर्णय लिया गया कि महोत्सव का उदघाटन 19 दिसम्बर को होगा। उसी दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान व स्कूली बच्चों के कार्यक्रम दिन में सम्पन्न होंगे। रात्रि में कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन किया जायेगा। 20 दिसम्बर को महोत्सव में वन पर्यावरण गोष्ठी, पत्रकार सम्मेलन तथा स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। रात्रि में सांस्कृतिक दलों के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

21 दिसम्बर को कृषक, पंचायत, सहकारिता सम्मेलन, स्कूली बच्चों के मध्यान्ह में कार्यक्रम होंगे। रात्रि में स्थानीय कलाकारों द्वारा कार्यक्रम होंगे। 22 दिसम्बर को महिला बाल सम्मेलन, दोपहर स्कूली बच्चों के कार्यक्रम और रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

स्थापना दिवस 27 दिसम्बर को नबाब बंगश के मकबरे को प्रकाश से रोशन किया जायेगा। फर्रुखाबाद के अन्य ऐतिहासिक स्थलों को भी प्रकाशमान किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देशित किया कि महोत्सव के दौरान ही स्कूलों में बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता कराई जाये। सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ को महोत्सव का सचिव बनाते हुए उन्हें जिम्मेदारी दी गयी कि सभी कार्यक्रमों के संयोजकों की नियुक्ति करें।

बैठक में पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, महोत्सव संयोजक डा0 रामकृष्ण राजपूत, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, जवाहर सिंह गंगवार एडवोकेट, अशोक कटियार, रवीन्द्र भदौरिया, उपजिलाधिकारी सदर राकेश पटेल, चित्रा अग्निहोत्री, डा0 मोहसिन खान, अनिल मिश्र, सांसद प्रतिनिधि अनिल तिवारी, दलगंजन सिंह यादव, अलका राजपूत के अलावा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।