स्कूल पर लटकाया ताला, पढ़ाई बंद, बच्चो का मिड डे मील भी डकार गए

Uncategorized

फर्रुखाबाद: तो शनिवार को आगाह किये जाने के बाबजूद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मिड डे मील की डकैती नहीं रोक पाये| नगर शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा और बिना चयनित यूईआरसी सुशील मिश्रा की मिलीभगत से नगर के दर्जनों परिषदीय स्कूलों में न केवल ताला लटका रहा, पढ़ाई चौपट रही बल्कि मास्टरों ने मिड डे मील के रिकॉर्ड में बच्चो को फर्जी खाना खिलाते हुए मिड डे मील का पैसा हडपने का भी इंतजाम कर लिया| विभागीय मंत्री के कार्यक्रम निरस्त होने के बाद अन्य ब्लाको में मास्टरों को स्कूल में रहने को कहा गया वहीँ नगर क्षेत्र में सुशील मिश्र ने मास्टरों को सोमवार को भी फोन पर शिक्षको को राजेंद्र नगर में पहुचने का फरमान सुनाया| अलबत्ता दर्जनों स्कूल आज बंद रहे| जहाँ बच्चे आये भी ताला देख भूखे लौट गए|

पढ़े: रोक सको तो रोक लो- सोमवार को बेसिक शिक्षा का 6 लाख लुट जायेगा?
PS-HATHIKHANA
प्राइमरी स्कूल हाथीखाना और कन्या प्राइमरी स्कूल तलैया लेन दोनों बंद रहे| मगर हेडमास्टर साहब ने 48 बच्चो को खाना खिलाने की रिपोर्ट रिकॉर्ड करा दी| यानि कि न बच्चो को पढ़ाया, न स्कूल खोला और न मिडे मील बना| कन्या प्राइमरी स्कूल तलैया लेन की इंचार्ज अध्यापिका ने फोन पर बताया कि बी एस ए ने अवकाश घोषित कर दिया था इसलिए विद्यालय बंद कर दिया था| महत्वपूर्ण एवं गौर करने लायक एक तथ्य ये भी है कि ये दोनों विद्यालय किराये के एक ही कमरे में चलते है|
PS-NAVADIA
प्राइमरी पुलिस लाइन और नेकपुर कला का भी ताला नहीं खुला| बच्चे आये और लौट गए| उन्हें बताने वाला भी कोई नहीं था कि स्कूल खुलेगा या बंद रहेगा| प्राइमरी नवदिया में भी ताला लटका| इन तीनो विद्यालयो के शिक्षको ने मिड डे मील के रिकॉर्ड में शून्य बच्चो द्वारा खाना रिकॉर्ड कराया गया|
PS-NEKPUR
नगर क्षेत्र के ही प्राइमरी नरायनपुर और प्राइमरी सातनपुर में भी जब रिपोर्टर मिड डे मील के खाने के समय (1 से 1.5 ) बजे पंहुचा तो इन दोनों स्कूलों में भी ताला लटक रहा था| मगर नरायनपुर के मास्टर साहब ने 115 बच्चो को खाना खिलाया ऐसा रिकॉर्ड में दर्ज किया है|
PS-POLICE-LINE
ये तो मात्र एक बानगी है| नगर क्षेत्र का वो इलाका जो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आमने सामने और दो किलोमीटर के दायरे में हैं| जरा सोचो दूर दराज के 1750+ स्कूलों में क्या स्थिति रही होगी| इस तरह नगर क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा विद्यालयो में ताला लटकता रहा| जबकि मिड डे मील डकारने की तयारी पूरी कर ली गयी| बच्चो को पढ़ाई से वंचित भी रखा| ये जानने के बाद भी कि शिक्षा मंत्री का कार्यकर्म निरस्त हो गया है यू ई आर सी सुशील मिश्रा ने शिक्षको को लगातार राजेंद्र नगर भेजने के लिए प्रोत्साहित किया| राजेंद्र नगर महोत्सव में भीड़ बढ़ाने के लिए नगर शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा और मास्टर सुशील मिश्रा ने बच्चो की पढ़ाई को ताक पर रखकर पूरा जोर लगा दिया| सूत्रो के हवाले से खबर है कि नगर क्षेत्र ने रेडीमेड ड्रेस सप्लायर मंत्रीजी का चेला है जिसे सुशील मिश्रा प्रोमोट करते है और बेनामी पार्टनरशिप होने की भी खबर अपुष्ट खबर मिली है| हालाँकि सुशील मिश्रा ने इन आरोपो से साफ़ इंकार किया है|