स्टेचू आफ यूनिटी के लिए भाजपा जनपद के सभी 512 गांवों से इकट्ठा करेगी लोहा व मिट्टी

Uncategorized

FARRUKHABAD : भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी द्वारा सरदार सरोवर पार्क अहमदाबाद में स्थापित होने वाली सरदार बल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के लिए पूरे देश में अभियान चलाया जायेगा। जिसके तहत जनपद में प्रत्येक ग्राम से लोहा व मिट्टी एकत्रित कर एक निर्धारित तिथि को भेजी जायेगी।bhoodev rajput - dilip bharadwaj - ashok katiyar - pradeep saxena satyapal singh

आवास विकास स्थित ब्रह्मदत्त द्विवेदी फाउन्डेशन में बुलायी गयी बैठक में स्टेचू आफ यूनिटी के जिला संयोजक बनाये गये भूदेव राजपूत ने कहा कि मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्टेचू आफ यूनिटी के लिए मण्डल का संयोजक नियुक्त किया जायेगा। जो जिला समिति का सदस्य भी होगा। 4 दिसम्बर को एक वृहद बैठक का आयोजन किया जायेगा। साथ ही साथ 26 दिसम्बर तक चलने वाले इस अभियान में जनपद के 512 ग्राम पंचायतों से तकरीबन एक किलो लोहा और कुछ मिट्टी एकत्रित की जायेगी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

साथ ही साथ उस गंाव के ग्राम प्रधान के दो फोटो, नाम पता व मोबाइल नम्बर भी एकत्रित होंगे। 30 दिसम्बर को एक रथ फर्रुखाबाद भेजा जायेगा। जिसमें जनपद का संग्रहीत किया गया लोहा व मिट्टी नाम पते के साथ भेजी जायेगी और देश भर से आने वाले इस तरह के लोहे व मिट्टी से आम जनता का जुड़ाव सरदार बल्लभ भाई पटेल से होगा।

182 मीटर ऊंची बनने वाली सरदार पटेल की इस प्रतिमा की लम्बाई विश्व के सबसे अधिक ऊंचे स्टेचू की होगी। इस दौरान सत्यपाल सिंह, मीडिया प्रभारी दिलीप भारद्धाज, प्रदीप सक्सेना, अशोक कटियार आदि मौजूद रहे।