महिला की सेक्स CD के शक में हुई जासूसी: शर्मा

Uncategorized

pradeep sharmaनई दिल्ली। गुजरात के निलंबित आईएएस अफसर प्रदीप शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में दी अर्जी में दावा किया है कि राज्य सरकार ने इसलिए महिला आर्किटेक्ट की अवैध तरीके से जासूसी करवाई, क्योंकि खुद मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी उस महिला पर मोहित थे।

आईएएस अफसर प्रदीप शर्मा ने मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि मोदी और उनके करीबी अमित शाह ने महिला के निजता के अधिकार और इंडियन टेलीग्राफ एक्ट का उल्लंघन किया है। प्रदीप शर्मा का आरोप है कि मोदी सरकार ने उन्हें निलंबित कर 2010 से 2012 के बीच आधा दर्जन मामलों में सिर्फ इसलिए फंसाया क्योंकि मोदी को शक था कि वो उस महिला की सेक्स सीडी के बारे में जानकारी रखते हैं, जिसमें वो आपत्तिजनक स्थिति में दिख रही है।

शर्मा का दावा है कि मोदी को लग रहा था कि वो महिला उन्हें जानकारी मुहैया करा रही है। यही वजह है कि मोदी सरकार ने उस महिला और उनकी जासूसी करवाई। ये पहली बार है जब इस जासूसी कांड में बीजेपी के पीएम उम्मीदवार मोदी पर सीधे तौर पर संगीन आरोप लगाए गए हैं। इससे पहले इस मामले में मोदी के करीबी अमित शाह पर आरोप लगा था कि उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया था कि वो महिला पर नजर रखें क्योंकि साहेब ऐसा चाहते थे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
गुजरात के निलंबित आईएएस अफसर प्रदीप शर्मा का कहना है कि महज शक की वजह से उन्हें मोदी सरकार ने निशाना बनाया।