Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedविवादो में शोले की मौसी- सुन वीरू अंगुली कटाना पसंद करूंगी मगर...

विवादो में शोले की मौसी- सुन वीरू अंगुली कटाना पसंद करूंगी मगर उस पार्टी को वोट नहीं दूँगी…

ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म शोले को रिलीज हुए 38 साल गुजर चुके हैं, लेकिन उसका जलवा आज भी कायम है। इस पर कई स्पूफ और पैरोडी बन चुकी हैं, जिनमें हंसी-मजाक भी शामिल रहा और सियासी हित साधने की कोशिश भी।

इसी तरह की एक पैरोडी ने कांग्रेस को तंग कर दिया है, जो इस सिलसिले में चुनाव आयोग से शिकायत कर रही है। पार्टी का कहना है कि यूट्यूब पर ‘आज की शोले’ कांग्रेस का अपमान करने वाली है और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर इसमें ‘आपत्तिजनक’ बातें कही गई हैं।

पैरोडी में शोले के उस सीन की नकल की गई है, जिसमें जय (अमिताभ बच्चन) अपने दोस्त वीरू (धर्मेंद) और बसंती (हेमा मालिनी) की शादी के लिए मौसी (लीला मिश्रा) से बात करने जाता है।

पैरोडी वीडियो में जय कांग्रेस के भ्रष्टाचर को सही ठहराने की कोशिश करता है और उसका जिक्र ‘देश की सबसे पुरानी पार्टी’ और ‘हाथ वाली पहचान’ का इस्तेमाल करता है। हालांकि, मौसी को साफ छवि वाली पार्टी की तलाश है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जय मौसी से कहता है, “एक बार मिली-जुली सरकार बना ली, तो नीयत साफ हो जाएगी। कई बार सांसदों को खरीदना पड़ता है। मौसी क्या करें, कुर्सी चीज ही ऐसी है…एक बार म‌ंत्रियों को भ्रष्टाचार की आदत पड़ गई, तो उसमें सरकार का क्या दोष?”

मौसी सवाल करती है कि पार्टी का भावी नेता कौन होगा, इस पर जय ने कहा, “जैसे ही राहुल बाबा हां कह देंगे, मैं आपको बताऊंगा।” फिर वह पूछता ‌है कि मैं आपका वोट पक्का समझूं, इस पर मौसी कहती है, “मैं इस पार्टी के लिए वोट देने के बजाय उंगली कटवाना पसंद करूंगी। मैं वोटर हूं, पागल नहीं।”

कांग्रेस के लीगल सेल के इनचार्ज के सी मित्तल ने गुरुवार को कहा कि पार्टी के खिलाफ जो शब्द इस्तेमाल किए गए, वो भाजपा नेता करते रहे हैं और इस पैरोडी के पीछे भी उनका हाथ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments