Friday, January 17, 2025
spot_img
HomeUncategorizedवाराणसी के डिप्टी जेलर की हत्या

वाराणसी के डिप्टी जेलर की हत्या

09-murder200वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जिला जेल के डिप्टी जेलर अमित त्यागी की शनिवार सवेरे गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से जुड़ी शुरुआती जानकारी के मुताबिक त्यागी सवेरे जिम की तरफ जा रहे थे और गाड़ी में बैठने के दौरान उन पर हमला कर दिया गया।

दो बाइक पर सवाल चार हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे त्यागी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सवेरे 8.30 बजे हुई। त्यागी का परिवार मेरठ का रहने वाला है और वह पिछले छह साल से वाराणसी में तैनात थे। उन्हें कुल छह गोलियां लगीं, जिनमें से दो सिर में और चार सीने में धंसी। डीआईजी पुलिस घटनास्‍थल पर पहुंच रहे हैं और त्यागी के माता-पिता भी मेरठ से वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं।

मेरठ के मूल निवासी डिप्टी जेलर छह वर्ष से बनारस में तैनात थे। उनके परिवार में पत्नी अनु त्यागी के अलावा दो बच्चे भी हैं। इस हत्या के बाद घटनास्थल पर आईजी, डीआईजी व एसएसपी पहुंचे हैं।

दिनदहाड़े इतने बड़े पुलिस अधिकारी की हत्या से पूरा वाराणसी सन्न रह गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि पिछले साल उनका ट्रांसफर हो गया था, लेकिन इसे रोक दिया गया था। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से एक बार फिर उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments