Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबोर्ड ने शुरू की सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी

बोर्ड ने शुरू की सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी

police bhartiलखनऊ प्रदेश में सिपाही भर्ती प्रारंभिक परीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड सजग है। पहले एक बार स्थगित हो चुकी यह परीक्षा अब 15 दिसंबर को आयोजित की गई है। इसके लिए भर्ती बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा में करीब 20 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।

सूबे के करीब चार हजार केंद्रों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए पूर्व में निर्गत प्रवेश पत्र मान्य होंगे। सिर्फ उन अभ्यर्थियों को नये प्रवेश पत्र की जरूरत होगी, जिनके केंद्र बदले गये हैं। उल्लेखनीय है कि 41600 पदों पर सिपाही भर्ती के लिए पहले 27 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन भर्ती बोर्ड ने यह परीक्षा स्थगित कर दी। तर्क दिया कि वाहन दुर्घटना में प्रश्नपत्र क्षतिग्रस्त हो गए हैं। फिर 15 दिसंबर की तारीख रखी गई। इसके बाद अपर सचिव भर्ती बोर्ड एवं परीक्षा नियंत्रक ने यह सूचना दी कि सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक 15 दिसंबर को भर्ती परीक्षा होगी। इस दौरान 15 दिसंबर की तारीख को लेकर कुछ विद्यालयों ने अपने कैंपस में परीक्षा की संस्तुति देने से मना कर दिया। इसके एवज में दूसरे विद्यालयों की खोज की गई। अब बदले गए विद्यालयों के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी बदल जाएंगे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments