Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedचीनी मिल चालू कराने व पिछला भुगतान कराने की किसानों ने की...

चीनी मिल चालू कराने व पिछला भुगतान कराने की किसानों ने की मांग

FARRUKHABAD : भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यक्रओं ने जिलाधिकारी पवन कुमार को मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र सौंपकर मांग की है कि जनपद के किसानों को 2012-13 का भुगतान शीघ्र कराया जाये व गन्ना खरीद मूल्य तत्काल लागू कराते हुए चीनी मिलें चालू करायी जायें।kisan union

किसानों ने मांग की कि मुजफ्फर नगर काण्ड की सीबीआई जांच तत्काल करायी जाये। जनता के नुकसान की भरपाई निष्पक्ष सरकार करे, किसी जाति विशेष को लाभ न पहुंचाये। बिजली विभाग नीवकरोरी सब डिवीजन 5 एमबीए है जो 10 एमबीए कराया जाये। जिससे विद्युत आपूर्ति पूरे क्षेत्र में सुचारू रूप से मिल सके। कृषि विभाग से जो जायद फसल 2013 में मूंगफली बीज दिया गया, जिसमें 90 प्रतिशत मूंगफली उपज लाभ नहीं हुआ। किसानों को उसकी बीज उत्पादन की क्षति पूर्ति सरकार दे। नहरों, राजवहों, माइनरी की सही सफाई कराकर सभी में टेल तक पानी पहुंचाया जाये। ढाईघाट पुल पक्का निर्माण अविलम्ब कराया जाये, जिसके लिए 478 करोड़ रुपये मंजूर हो चुका है। जिसका निर्माण अविलम्ब कराया जाये। ढाई घाट शमसाबाद ग्राम की भूमि बचाने हेतु जो धन स्वीकृत हुआ है उसे तुरंत टेण्डर डलवाकर परकोपाइन बनवायी जाये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इस दौरान रामबहादुर राजपूत, प्रकाश बाजपेयी, सूरजपाल सिंह शाक्य, श्याम कुमार, राममोहन दीक्षित, पूजा देवी, शिव प्रताप सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments