SHAMSABAD (FARRUKHABAD) : जनपद में भू माफिया भोली भाली जनता पर हावी हैं। फिर चाहे जनता की वह पैत्रक भूमि हो या खरीदी हुई उसमें कुछ विवाद खड़ा हुआ तो यह भू माफिया ठेका ले लेते हैं और लाखों की जमीन पर पुलिस व चंद अधिकारियों को रिश्वत की टोपी पहनाकर रातों रात कब्जा कर लेते हैं। यही हाल शमसाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला दलमीर खां में हुआ।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
दलमीर खां मोहल्ले के निवासी महेश सिंह वर्मा पुत्र स्व0 इच्छाराम उर्फ कड्डीसिंह वर्मा ने जिलाधिकारी को दिये पत्र में कहा है कि मोहल्ले में ही उसकी 024 डिस्मिल भूमि है। जिस पर दीवानी न्यायालय में 1967 से मुकदमा चल रहा है। जिसमें सियाराम, रमेशचन्द्र, कमरुद्दीन, महेशचन्द्र पुत्र जयराम, कप्तान सिंह, महेश सिंह पुत्र बसंत आदि का मुकदमा है। किसी भी न्यायालय द्वारा सियाराम आदि के पक्ष में कोई आदेश पारित नहीं किया गया और न ही कब्जे का आदेश पारित किया गया। जबकि 20 नवम्बर को 6 बजे थानाध्यक्ष ए के सिंह व लेखपाल अनिल चौधरी से साठगांठ व सुविधाशुल्क देकर सियाराम ने बिना किसी अनुमति के रात के अंधेरे में निर्माण कार्य शुरू करा दिया। महेश सिंह ने निर्माण रुकवाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
थानाध्यक्ष व लेखपाल की सह पर रात के अंधेरे में कर लिया अवैध कब्जा
RELATED ARTICLES