फर्रुखाबाद: ब्लाक नबावगंज मतगणना केंद्र पर किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य प्रत्याशी को कथित रूप से हराए जाने से बौखलाए किसान यूनियन के कार्यक्रताओं ने बवाल मचाकर पथराव किया| जबाव में पुलिस व पीएसी के जवानों ने आंसू गैस को छोड़कर हवाई फायरिंग करके दवाव बनाया| आंसू गैस के गोले न चलने से पुलिस की फजीहत हुयी|
जिलाधिकारी के धन लक्ष्मी, अपर जिलाधिकारी डॉ राजाराम पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार मौके पर पहुंचकर स्थित का जायजा लिया| पुलिस व पीएसी के जवानों ने कई किलोमीटर तक किसान यूनियन के लोगों को खदेड़ दिया| घरों में छिपने वाले आदि लोगों को ढूंढ कर पकड़ा गया| पकडे गए लोगों की जमकर पिटाई की गयी| पुलिस नवाबगंज के बाजार में मोबाइल शॉप दुकानदार तथा पड़ोसी परचून दूकानदार बालकिशन वर्मा, हरिकिशन वर्मा के घर में घुसकर परिजनों की जमकर पिटाई की तथा राजेश को पकड़ ले गयी| परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने महिलाओं के जेवरात लूट लिए|
फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत फैलकर भगदड़ मच गयी| अघोषित कर्फ्यू जैसी स्थित बन गयी| घटना का कवरेज करने वाले लखनऊ के दैनिक समाचार पत्र के रिपोर्टर सहित कई पत्रकारों के कैमरे तोड़कर उनके साथ बदसलूकी की गयी|
किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष कमल सिंह ने आरोप लगाया कि अधिकारी सांठ-गाँठ कर हारने वाले सपा नेता प्रत्याशी राम प्रकाश उर्फ़ कल्लू यादव को जितवाने का प्रयास कर रहे थे| जिसका विरोध किये जाने पर कल्लू के समर्थकों ने किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के पीछे काले भवन की आढ़ से फायरिंग करके आग में घी डालने का कार्य किया| पुलिस ने अरविन्द शाक्य उनके बड़े भाई रमेश चन्द्र, प्रमुख महासचिव लक्ष्मी शंकर जोशी सहित करीब तीन दर्जन कार्यकर्ताओं को पकड़ कर उनकी जमकर पिटाई की|
अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र ने बताया कि मतगणना केंद्र के निर्वाचन अधिकारी पीसी उपाध्याय मजिस्ट्रेट की ओर से ३८ नामजद व ३०० अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है|
जिलाधिकारी के धन लक्ष्मी ने बताया कि प्रत्याशी अरविन्द के समर्थक जबरन जीत का प्रमाण पत्र निर्वाचन अधिकारी से मांग रहे थे| निर्वाचन अधिकारी ने इन लोगों को बताया कि प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन के अधिकारी देंगे| तभी अरविन्द ने अपने समर्थकों को बुला लिया जिन्होंने मतगणना केंद्र की दीवार तोड़कर ववाल मचाया| पुलिस ने हवाई फायरिंग से दवाव बनाकर स्थित नियंत्रण में की|
उधर फर्रुखाबाद के इन्स्पेक्टर व थाना मऊदरवाजा, थाना नवाबगंज के एसओ सायं गंभीर रूप से घायल एक युवक को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे| वहां कवरेज करने गए कानपुर दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता मेडिकल स्टोर मालिक को पुलिस ने बाहर निकाल दिया| इमरजेंसी में मौजूद मरीजों को भी बाहर निकाल दिया गया| गेट पर तैनात पुलिस ने किसी को भी अन्दर नहीं घुसने दिया| सीएमओ डॉ पीसी पोरवाल ने इमरजेंसी ड्यूटी करने वाले डाक्टर, फार्मासिस्ट व पुलिस अधिकारियों के साथं घायल के डाक्टरी परीक्षण के बारे में विचार विमर्श किया|