FARRUKHABAD : पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेन्द्रनाथ कटियार के पौत्र को आवास विकास के पीछे एक बाग में दफनाया गया था। जहां रात में परिजन और पुलिस भी मौजूद रही। प्रातः से वहां देखने वालों की भीड़ एकत्रित हो गयी लेकिन नियत समय से तकरीबन पांच घंटे लेट पहुंचे तहसीलदार न्यायिक के आ जाने के बाद कब्र खोदने का काम शुरू हो सका।
शहर कोतवाल राजेश्वर सिंह फोर्स के साथ तकरीबन 12 बजे वहां पहुंच गये थे, जहां शिशु के शव को दफनाया गया था। उत्सुकता को लेकर आस पास के सैकड़ों लोग भी वहां पहुंच गये। लेकिन प्रशासनिक काम में लापरवाही के चलते नायब तहसीलदार न्यायिक संजय कुमार तकरीबन पौने तीन बजे शिशु की कब्र पर पहुंचे। तब जाकर कब्र की खुदाई शुरू की जा सकी। कब्र खोदने में देरी और नायब तहसीलदार के न पहुंचने से पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्रनाथ कटियार काफी नाराज दिखे और उन्होंने नायब तहसीलदार के सामने ही कई बार हंगामा भी कर दिया। स्थिति भांपकर तत्काल नायब तहसीलदार ने कब्र खुदवाने का काम शुरू किया और शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]