विद्युत शवदाहगृह व ट्रीटमेंट प्लांट लगवाने को सर्वोदय मण्डल ने सौंपा ज्ञापन

Uncategorized

FARRUKHABAD : गंगा स्वच्छता हेतु घटियाघाट पर विद्युत शवदाहगृह लगवाने एवं शहर के गंदे पानी को गंगा में बहने से रोकने को ट्रीटमेंट प्लांट लगवाये जाने के लिए जनपद में सर्वोदय मण्डल द्वारा पिछले एक वर्ष से मुहिम चलायी जा रही है। लेकिन आज तक जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान न देने के साथ-साथ इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। इस सम्बंध में सर्वोदय मण्डल ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर एक बार फिर अवगत कराया है।

सर्वोदय मण्डल के कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने कहा कि सर्वोदय मण्डल व अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ सामूहिक जल सत्यागृह व आमरण अनशन घटियाघाट नारद सेवा संस्थान आश्रम पर विद्युत शवदाह गृह व गंगा में गिरने वाले गंदे नालों पर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट लगवाने हेतु किया गया था। उस समय अनशन समाप्त करवाने के लिए जिलाधिकारी ने लिखित आश्वासन दिया था कि प्रतिमाह उनकी देखरेख में उक्त विषयों से सम्बंधित अधिकारी व सामाजिक संस्थाओं के लोगों को एक टेबिल पर बैठक करवाकर विद्युत शवदाहगृह व ट्रीटमेंट प्लांट शीघ्र लगवाने में जो भी रुकावट होगी उस पर विचार करके हल करवाया जायेगा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

लेकिन आज तक इस सम्बंध में बैठक नही की गयी। इस विषय पर गंगा स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरूक नहीं है। सर्वोदय मण्डल ने मांग की कि गंभीरता से विचार करके शीघ्र विद्युत शवदाह गृह व ट्रीटमेंट प्लान्ट लगवाया जाये। जिससे गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाया जा सके।

इस दौरान गोपाल बाबू पुरवार, गौरव गुप्ता, चन्द्रपाल वर्मा, विद्यानंद आर्य, हरिश्चन्द्र पाठक, महेन्द्र कुशवाह मौजूद रहे।