22 लाख कीमत से बन रहे रैन बसेरे के स्थल का सीएमओ ने किया निरीक्षण

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र कमालगंज में बीते दिनों से ही आवास विकास परिषद द्वारा 22 लाख की कीमत से रैन बसेरा बनाया जा रहा है। जिसके लिए विभाग द्वारा निहास भी खुदवा ली गयी थी। लेकिन निहास की गहराई कम होने व स्थल का चयन ठीक न होने से बीते दिन सीएमओ ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया था। जिसका उन्होंने स्वयं जाकर स्थलीय निरीक्षण सोमवार को किया।cmo rakesh kumar

मौके पर पहुचे सीएमओ राकेश कुमार ने देखा कि निहास जिस स्थान पर खुदवाई गयी उस स्थान से पेड़ काट लिये गये और भवन के अंदर ही हैन्डपम्प भी आ रहा है। जिस पर उन्होंने वहां मौजूद आवास विकास के जेई को फटकार लगाते हुए कहा कि जब रैन बसेरा बनाने के लिए उनसे अनुमति नहीं ली गयी तो वह कैसे बनाने लगे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

वहीं हरा पेड़ काटने के लिए वन विभाग की अनुमति लेनी चाहिए थी। लेकिन न ही वन विभाग की अनुमति ली गयी और न ही स्वास्थ्य विभाग की। बिना अनुमति के ही हरा वृक्ष काटा गया। जिसके बाद सीएमओ ने अस्पताल के पीछे खाली पड़ी जगह पर रैन बसेरा बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खुद चुकी भूमि से मैटेरियल निकाल लें और निहासों को भरवा दिया जाये।