बंटवारा के विवाद में भाभी व भतीजी को मारपीट कर घायल किया

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) :  खेत बटवारे के विवाद में भाई ने अपने भाई व उसकी पत्नी तथा पुत्री को मारपीट कर घायल किया।GHAYAL
थाना कम्पिल के गाव मेदपुर निवासी हरसरन पुत्र भगवन्त सिंह का कहना है कि उसके भाई ने खेत बंटवारा के विवाद में आज उसके घर में घुसकर मारपीट की। जिससे वह तथा उसकी पत्नी सुषमा तथा पुत्री माधुरी को गम्भीर चोंटें आयीं। इस मामले में पीडि़त ने अपने भाई बाबू शरण,नन्दराम पुत्रगण भगवन्त सिंह तथा दो परिवारी संजीव व राजीव पुत्रगण जयसरन को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामले की एनसीआर दर्ज कर घायलों को उपचार एवं चिकित्सीय परीक्षण के लिए कायमगंज के सरकारी अस्पताल भिजवाया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]