विद्युत विभाग व नगर पंचायत की लापरवाही से लोग परेशान

Uncategorized

SHAMSABAD (FARRUKHABAD) : थाना व कस्बा शमसाबाद में बीते एक सप्ताह पूर्व मुख्य मार्ग के किनारे बिना अनुमति के विद्युत विभाग द्वारा खम्भे लगाने के लिए गड्ढे खोदे गये थे। लेकिन अभी तक खुले गड्ढों में दुपहिया वाहन चालकों के अलावा भैंस इत्यादि गिर जा रहे हैं लेकिन विद्युत विभाग व नगर पंचायत ईओ ने कोई संज्ञान नहीं लिया। शनिवार को भी एक गड्ढे में हजारों कीमती भैंस चली गयी।bhans

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
शमसाबाद थाना क्षेत्र में कार्तिक मेला रविवार को लग रहा है। जिसमें शनिवार से ही भारी संख्या में पशु इत्यादि खरीद विक्री के लिए लोग आ रहे हैं। जिससे शमसाबाद मार्ग पर खासी भीड़ रही। शनिवार को थाना नबावगंज क्षेत्र के ग्राम नगला हीरा निवासी पृथ्वीराज पुत्र जबर सिंह अपनी भैंस को मेले में लिये जा रहे थे। तभी विद्युत विभाग द्वारा शमसाबाद में खुदवाये गये गड्ढे में गिर गयी।

जिसके बाद लोगों ने जैसे तैसे उस भैंस को गड्ढे से निकाल पाया। साथ ही विद्युत विभाग के जेई को भी जानकारी दी गयी। विद्युत अधिकारियों ने आनन फानन में  खम्भा लगाकर एक गड्ढा बंद कर दिया। लेकिन अभी भी दो खम्भे खुले हुए मौत को दावत दे रहे हैं। जिसमें रविवार को होने वाले कार्तिक मेले की भीड़ को जूझना पड़ेगा। इसकी विद्युत विभाग व नगर पंचायत ईओ को कोई चिंता फिकर नहीं है।