Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedरुपये लुटने से दलित की शादी को ग्रहण लगा

रुपये लुटने से दलित की शादी को ग्रहण लगा

फर्रुखाबाद: दवंगों ने दलित सफाई कर्मचारी को मारपीटकर उससे नगदी लूट ली| जिससे उसकी पुत्री के विवाह में खलल पढ़ गया|

कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नेकपुर कला निवासी रामप्रताप बाल्मीकि लोहिया अस्पताल में सफाई का कार्य करता है| वह अपनी पुत्री के विवाह की तैयारी कर रहा है| उसने मोहल्ले के ही अशोक कुमार मिश्रा से रुपये उधार मांगे हैं| अशोक ने आज छिबरामऊ जाकर वहां रहने वाले अपने भाई प्रमोद से २० हजार रुपये रामप्रताप को दिलवाए| रामप्रताप नेकपुर पुल के पास बस से उतरा वहां से वह दिन के ११ बजे घर से जा रहा था| तभी मार पीटकर उससे रुपये लूट लिए गए| घायल रामप्रताप ने लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया|

जब सफाई कर्मचारी रामप्रताप रिपोर्ट दर्ज कराने फतेहगढ़ कोतवाली गए तो पुलिस ने घटना को झूंठा बताते हुए उसके साथ बदसलूकी की | राम प्रताप ने आरोप लगाया कि संजय गिहार आदि युवकों ने रुपये लूटे हैं| रुपये लुट जाने के गम में रामप्रताप नशे में भटकता रहा|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments