Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeUncategorizedगरीबी ने ले ली अधेड़ की जान

गरीबी ने ले ली अधेड़ की जान

फर्रुखाबाद: सभी लोगों में गरीबी से लड़ने की हिम्मत नहीं होती है| कुछ लोग दिल के इतने कमजोर होते हैं की गरीबी का झटका लगने पर अपनी जान ही दे देते हैं|

थाना कमालगंज के मोहल्ला आजादनगर निवासी ५० वर्षीय नेकराम लोधे राजपूत ने यही बात सच करके दिखाई वह बीती रात किसी समय चुपचाप पड़ोस में रहने वाले भाई राम औतार के छप्पर की बल्ली में रस्सी से फांसी लगाकर लटक गया| सुबह नेकराम को लटकता देखकर परिवार में कोहराम मच गया| डेढ़ वर्ष पूर्व पत्नी के मर जाने के गम में नेकराम वैसे भी दुखी रहता था| एक बेटी की शादी करने के बाद दो अन्य पुत्रियों के विवाह तथा १ पुत्र के पालन-पोषण को लेकर वह परेशान रहता था|

सब्जी की आढ़त पर नौकरी से मामूली बेतन मिलने के कारण दो वक्त की रोटी के लिए लाले थे| गरीबी की इस दौर में नेकराम को रोज शराब पीने की भी लत लग गयी थी| पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कराया|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments