KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : बीएमडी कालेज कायमगंज में मतदाता पंजीकरण हेतु आयेाजित मेले में उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने बाबू सिंह डिग्री कालेज नबाबगंज की छात्रा रेखा देवी व दिव्या तथा एलवाई डिग्री कालेज के छात्र सौरभ शाक्य तथा कृष्णा कुमारी डिग्री कालेज मंझना के छात्र प्रमोद कुमार को लैपटाप वितरित किये। लैपटाप पाने के बाद छात्र-छात्राओं के चेहरे पर विशेष प्रकार की खुशी झलक उठी।
उपजिलाधिकारी ने चार छात्रों को वितरित किये लैपटाप
RELATED ARTICLES