Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedसचिन के आखिरी टेस्ट पर लगा हजारों करोड़ का सट्टा

सचिन के आखिरी टेस्ट पर लगा हजारों करोड़ का सट्टा

sachinमुंबई। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 200वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे और फिर हमेशा के लिए क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। उनके इस विदाई के साथ साथ सट्टा बाजार भी गर्म हो गया है। सटोरियों को इस बात का पूरा भरोसा है कि जिस तरह देश के लोग सचिन से प्यार करते हैं उसी तरह उनके आखिरी मैच पर वो पानी की तरह पैसा बहाएंगे।

वानखेडे स्टेडियम में जैसे ही क्रिकेट के भगवान अपना आखिरी मैच खेलनें उतरेंगे। उनके नाम पर कई हजारों करोड़ दांव पर लग जाएंगे। पुलिस सूत्रों की मानें तो भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मुकाबले पर उतना पैसा लगने वाला है जितना पहले किसी मैच पर नही लगा। सचिन शतक लगाएंगे, शून्य पर आउट होंगे, क्या सचिन को गेंदबाजी का मौका मिलेगा। ऐसे हर बात पर दांव लगा हुआ है। ये पहली बार होगा कि 3 हजार करोड़ का सट्टा मैच पर नहीं सिर्फ एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर लगा है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जनवरी 2011 से अब तक सचिन ने एक भी टेस्ट शतक नहीं लगाया है। सचिन ने इस दौरान सिर्फ दो अर्धशतक लगाए हैं। इसी को देखते हुए सट्टेबाजों ने सचिन के सेंचुरी लगाने पर एक के बदले सात का भाव दिया है। इसका मतलब है कि अगर आप कहते हैं कि सचिन शतक लगाएंगे और एक हजार रुपये लगाते हैं और उन्होंने शतक लगा दिया तो आपको साल हजार रुपये मिलेंगे।

फिलहाल सेंचुरी पर 70 पैसे का भाव खुला है। अगर हाफ सेंचुरी की तो 1 के बदले 4.5 रुपये मिलेंगे। हाफ सेंचुरी का भाव 1 रुपये 20 पैसे है। विकेट पर 1 का डेढ़ मिलेगा। विकेट पर जो रेट खुला है वो 3.50 रुपये का है। सचिन के शून्य पर आउट होने पर 1 के बदले 10 का भाव दिया है।

मुंबई पुलिस अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त हिमांशु रॉय की मानें तो उन्हें इस बात का अंदेशा है कि इस आखिरी टेस्ट पर कई हजार करोड़ का सट्टा लगेगा। इसे देखते हुए पुलिस ने अभी से चौकसी शुरू कर दी है। उन तमाम जगहों पर दबिश दी जा रही है।

खुद सट्टा बाजार भी ये मानता है कि भले ही वो सचिन के नाम पर हजारों करोड़ का धंधा कर रहे हों। लेकिन क्रिकेट के इस भगवान की विदाई से वो भी आहत हैं। वो चाहते हैं कि अपने आखिरी टेस्ट में मास्टर बलास्टर वही करिश्मा दिखाएं जो देश अबतक देखता आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments