Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedप्रधानी जश्न में खलल, फायरिंग ४ घायल

प्रधानी जश्न में खलल, फायरिंग ४ घायल

फर्रुखाबाद: प्रधानी चुनाव जीतने की खुशी में मनाये जाने वाले जश्न में खलल डालने से गुस्साए प्रधान व् उनके समर्थकों में मारपीट कर जबरदस्त फायरिंग की| हमले में पूर्व प्रधान के पुत्र सहित ४ लोग घायल हो गए थे|

ब्लाक व् थाना कमलागंज की ग्राम सभा भीखा नगला का चुनाव जीतने की खुशी में प्रधान सकील खान ने जश्न मनाने के लिए डीजे का इंतजाम किया| विरोधियों की शिकायत पर पुलिस ने डीजे कार्यक्रम नहीं होने दिया| इसी बात से गुस्साए प्रधान व् उनके समर्थकों ने पहले लाठी डंडों से हमला किया बाद में विरोध किये जाने पर जबरदस्त फायरिंग की| हमले में पूर्व प्रधान कालेखां का पुत्र आले हसन सलाउदीन की १५ वर्षीय पुत्री तबस्सुम गोली लगने से तथा नजमुल व् जकी घायल हो गए| इस घटना से गाँव में भगदड़ मच कर भय व्याप्त हो गया|

पुलिस के दवाव के कारण आले हशन ने प्रधान शकील व आलमशाह, नौशाद व वसीम के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कराई| पुलिस ने घायलों का स्थानीय पीएचसी में उपचार कराया| पुलिस ने ४ हमलावरों को हिरासत में ले लिया| एसओ रवींद्र कुमार सक्सेना ने बताया कि मारपीट की घटना हुयी है फायरिंग नहीं हुयी| अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र ने घटना के बारे में जाच-पड़ताल की तथा हमलावरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments