ब्रह्मदत्त शुक्ला के घर से बरामद हुआ 40 लाख का चोरी का सामान

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीती रात थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम बलीपट्टी में जिस समय इटावा पुलिस ने दबिश दी उस समय वाहनों से भरकर किराने का सामान बिकने के लिए जा रहा था। पुलिस ने माल कब्जे में ले लिया है। लेकिन घटना के सम्बंध में जनपद व इटावा की पुलिस कोई विशेष जानकारी देने से कतरा रही है।

बीती रात पुलिस ने ट्रक चालक द्वारा लाखों रुपये का किराने का सामान हड़प कर अमृतपुर के ब्रह्मदत्त शुक्ला के घर उतारा था। सूचना पर बीती रात इटावा सिविल लाइन पुलिस ने छापा मारकर ग्राम बलीपट्टी से ट्रैक्टर व डीसीएम में लदा सामान बरामद कर लिया। उस दौरान किराने का सामान बिकने जा रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों को छोड़ने के एवज में 10 लाख रुपये का सौदा करने का प्रयास भी किया है।  ट्रैक्टर व डीसीएम पुलिस इटावा ले गयी। जबकि पकड़े गये माल में से एक लोडर अमृतपुर थाने में अभी भी खड़ा है। लोडर बलीपट्टी के ही दबंग के भाई का बताया गया है। फिलहाल देर शाम इटावा पुलिस घटना का खुलासा करने के मूड़ में लग रही है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

वहीं इटावा थानाध्यक्ष डीके सिसोदिया ने बताया कि सामान ब्रह्मदत्त शुक्ला के घर से बरामद किया गया है। माल बरामद होने के बाद ब्रह्मदत्त शुक्ला घर से फरार हैं। उनकी तलाश जारी है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली से बनारस ट्रक जा रहा था। ट्रक ड्राइवर रेखपाल पटियाली के ग्राम बिजौरा का रहने वाला है। जिसने पहले अपने घर पर ट्रक रोका। उसके बाद ब्रह्मदत्त शुक्ला से सैटिंग की। ब्रह्मदत्त शुक्ला ने कहा कि उनका मकान खाली है। उसमें लकड़ी का काम चल रहा है। आ जाओ और सामान उतार लेंगे।

थानाध्यक्ष डीके सिसोदिया ने बताया कि 6 घंटा गाडी खड़ी रही तब तक माल उतरता रहा। इसके बाद ट्रक इटावा में ले जाकर कुछ माल उतारा गया। जिसके बाद ट्रक छोड़ दिया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस के हाथ ट्रक हेल्पर व कन्डेक्टर बलबीर व राजवीर चढ़ गये। जिसके बाद उन्हीं की निशानदेही पर छापा मारकर माल बरामद कर लिया गया।
इटावा के पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने जेएनआई को बताया कि सामान बरामदगी के सम्बंध में कई टीमें लगी हुई हैं। देर शाम तक घटना का खुलासा किया जायेगा।