परिषदीय विद्यालयों में अंशकालिक अनुदेशकों के रिक्‍त पदों पर 13 व 14 नवम्‍बर को काउन्‍सलिंग

Uncategorized

teacher 1फर्रुखाबाद: परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयो में अंशकालीन अनुदेशको की भर्ती में रिक्त पदो पर चौथी और अंतिम बार कॉउंसलिंग करायी जायेगी| सर्व शिक्षा अभियान परियोजना की अपर परियोजना निदेशक शुभ ज्योतसना त्रिपाठी ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है| 13 व् 14 नवम्बर 2013 को ये कॉउंसलिंग करायी जायेगी| और नियुक्ति की कार्यवाही 19 नवम्बर से शुरू हो जायेगी|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
निशुल्क बाल शिक्षा अधिनियम 2009 के परिपेक्ष्य में 100 से अधिक संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयो में अनुदेशको की भर्तियां की गयी थी| जिसमे तीन चरण के बाद भी बारह हजार से अधिक रिक्तियां खाली रह गयी थी| इस दौरान प्रदेश भर में फर्जी अनुदेशको के भर्ती होने के मामले भी प्रकाश में आये थे| अप्रैल माह में हुई भर्तियों के बाद रिक्त रह गए पदो के लिए 13 व् 14 नवम्बर को अभ्यर्थिओं को कॉउंसलिंग हेतु बुलाया जा रहा है|