डीआईओएस के आश्वासन के बाद एनुल हसन ने तोड़ा अनशन

Uncategorized

FARRUKHABAD : विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम राजेपुर सरायमेदा में फर्जी मदरसा संचालक के विरुद्व एफआईआर कराने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे रिटायर्ड शिक्षक व आरटीआई एक्टिविस्ट एनुल हसन को डीआईओएस भगवत पटेल ने दो दिन में कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद अनशन तुड़वा दिया।
anul husan
विदित हो कि राजेपुर सरायमेदा में स्थित फर्जी मदरसे की शिकायत करने के बाद जांच में अन्य शिक्षण संस्थान मानक विरुद्व व फर्जी तरीके से संचालित होने की बात सामने आयी थी। जिसके बाद तीनों शिक्षण संस्थाओं की मान्यता निरस्त कर दी गयी थी। लेकिन अधिकारियों द्वारा कार्यवाही के नाम पर एफआईआर तक नहीं करायी गयी थी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

बीते तीन दिनों से रिटायर्ड शिक्षक एनुल हसन फर्जी मदरसा संचालक के विरुद्व एफआईआर कराने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे थे। बीते दिन बारिश हो जाने व सर्दी अधिक होने से प्रशासन ने रात 9 बजे एनुल हसन की सुधि ली तो जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल डीएसओ कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे एनुल हसन के पास पहुंचे। जहां पर उन्होंने एनुल हसन व उनके साथियों को समझाया कि सर्दी अधिक है आप अनशन तोड़ दें। शनिवार को सेकेंण्ट सटर्डे की छुटी है। रविवार को भी छुट्टी रहेगी। सोमवार को अधिकारियों से वार्ता के बाद फर्जी मदरसा व शिक्षण संस्थाओं को संचालित करने वाले के विरुद्व कार्यवाही की जायेगी। डीआईओएस ने कहा कि जिलाधिकारी ने उनको भेजा है, उन्होंने भी दो दिन में कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

जिसके बाद रात 9 बजे एनुल हसन ने अपने साथियों के साथ अनशन तोड़ दिया। अब देखना यह है कि सोमवार तक फर्जी मदरसा संचालक के विरुद्व एफआईआर दर्ज कराकर कोई कार्यवाही करता है या नहीं।