गैस टेंकर से कुचलकर छात्रा की मौत, परिजनों ने किया मुख्य मार्ग जाम

Uncategorized

FARRUKHABAD : कालेज से साइकिल पर सवार होकर घर जा रही स्कूली छात्रा को गैस टेंकर ने बेरहमी से कुचल दिया। छात्रा कुचलकर टेंकर चालक फरार हो गया। पीछे से आ रहे भाजपा नेता ने कार दौड़ाकर टेंकर रोक कर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। आक्रोषित परिजनों ने बेबर फर्रुखाबाद मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया।jaam copy

कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम पट्टी खुर्द निवासी अतर सिंह पाल की 14 वर्षीय पुत्री मोहिनी पाल गौतमबुद्ध इंटर कालेज मोहम्मदाबाद में कक्षा 9 की छात्रा थी। दोपहर तकरीबन ढाई बजे मोहिनी स्कूल से छुट्टी के दौरान साइकिल से घर जा रही थी। तभी मुरहास कन्हैया के निकट फर्रुखाबाद बेबर मार्ग पर हर्ष कोल्ड स्टोरेज के सामने गैस प्लांट से गैस खाली करके आ रहे टेंकर संख्या यूपी 78वीटी/1112 ने साइकिल सवार छात्रा को बेरहमी से कुचल दिया। मौका देखकर ट्रक चालक फरार हो गया। घटना के समय टेंकर के पीछे से आ रहे जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता पवन गौतम ने अपनी गाड़ी से टेंकर का पीछा किया और गैस प्लांट के निकट टेंकर को रोक कर चालक विनोद कुमार पुत्र रामगोविंद निवासी देवराहट कानपुर देहात को पुलिस को सौंप दिया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

घटना की सूचना परिजनों को मिली। आक्रोषित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर फर्रुखाबाद बेबर मार्ग जाम कर दिया। सूचना मिलने पर मोहम्मदाबाद कोतवाल मौके पर पहुंचे और आक्रोषित परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन देकर जैसे तैसे जाम खुलवाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जाम लगने से मुख्य मार्ग पर वाहनों की लम्बी लाइनें लग गयी। जिन्हें बाद मे पुलिस ने जैसे तैसे पास किया।
छात्रा की मां सुनीता ने बताया कि उसके चार पुत्रियां व एक पुत्र हैं जिनमें मोहिनी तीसरे नम्बर की पुत्री थी। मोहम्मदाबाद कोतवाल रामनरायन सिंह ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक के विरुद्व मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।