देखिये जनपद में कैसे-कैसे चल रहे हैं फर्जी मदरसे

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद के विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम राजेपुर सरायमेदा में चल रहे फर्जी मदरसों का भन्डाफोड़ होने व मान्यता निरस्त होने के बाद अब अन्य कई फर्जी व मानकविहीन मदरसों की भी परतें खुलने लगी हैं। राजेपुर सरायमेदा निवासी सतेन्द्र कुमार यादव ने मुख्यमंत्री को भेजे गये एक पत्र में कई मानकविहीन मदरसों का खुलासा किया है।

जिसके अनुसार कमालगंज विकासखण्ड के ग्राम राजेपुर सरायमेदा के मदरसा वीर अब्दुल हमीद पब्लिक स्कूल में चार कक्ष हैं जो मानक विहीन है, यह भी आलिया स्तर की मान्यता प्राप्त है। मदरसा जमीला बेगम निस्वा राजेपुर सरायमेदा में मात्र तीन कक्ष हैं इसके प्रबंधक अपने सगे सम्बंधियों (पुत्रों व पुत्री) को लगाकर आधुनिकी का लाभ ले रहे हैं। जो कि आलिया स्तर की मान्यता प्राप्त है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इसी ब्लाक के ग्राम दिनारपुर के मदरसा इजहार अहमद अफरीदी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आलिया स्तर की मान्यता लेकर आधुनिकीकरण से प्राप्त धन का दुरुपयोग कर रहे हैं जबकि इनके पास इस मदरसे के नाम कोई इमारत नहीं है और यह इजहार अहमद अफरीदी के नाम से प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल चला रहे हैं जबकि यह विद्यालय भी मानक में पूर्ण नहीं है।

मदरसा गुल मोहम्मद फैज ए आम एजूकेशन सेन्टर दीनारपुर में मात्र चार कमरे बने हैं जबकि यह भी आलिया स्तर की मान्यता लिये है। अवगत कराना चाहूंगा कि उपर्युक्त मदरसों में छात्र छात्राओं को शौचालय एवं मूत्रालय के लिए कोई कक्ष नहीं है। न ही इनमें से किसी के पास मानक के अनुरूप भूमि है। इन सभी के प्रबंधक व प्रधानाचार्य शासन से मिलने वाली छात्रवृत्ति एवं अन्य अनुदान की राशि तथा आधुनिकीकरण के धन काफी समय से गोलमाल कर रहे हैं।

सत्येन्द्र कुमार शर्मा पुत्र हरीशचन्द्र शर्मा निवासी नुनवारा रायपुर कायमगंज व अजीत कुमार बढ़पुर फर्रुखाबाद ने मानकविहीन मदरसों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।