सलमान ने किया चिप्स फैक्ट्री का शिलान्यास, बोले हर बार नई फैक्ट्री लाऊंगा

Uncategorized

FARRUKHABAD : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम निसाई में चिप्स फैक्ट्री का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह हर बार एक नई फैक्ट्री फर्रुखाबाद को देंगे।salman khurseed havan

फानरेस्टर फूड के नाम से संचालित होने वाली चिप्स फैक्ट्री का शीघ्र ही उदघाटन होगा, ऐसा आश्वासन विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने दिया। इस दौरान कंपनी खोलने वाले दिल्ली से आये जे के सिंह ने कहा कि शुरूआत में 10 हजार टन आलू से चिप्स का कारोबार शुरू कराया जायेगा और भविष्य में यह 40 से 50 टन हो जायेगा। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री को लगाने में तकरीबन 10 करोड़ का खर्चा आयेगा। जो कई चरणों में खर्च किया जायेगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
चिप्स फैक्ट्री का शिलान्यास करने पहुंचे सलमान खुर्शीद ने अपनी पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद के साथ पहले हवन पूजन किया और आरती उतारी। इसके बाद उन्होंने शिलान्यास पत्थर के सामने नारियल फोड़कर कार्यक्रम का आगाज किया। हवन में डा0 दिनेश अग्निहोत्री, पूर्व नगर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला और वसीमुज्जमा खां ने भी आहुतियां दीं।