तहसील दिवस में आये 60 आवेदनों में 7 का मौके पर निस्तारण

Uncategorized

FARRUKHABAD : शासन द्वारा चलायी जा रही तहसील दिवस व थाना दिवसों में मौके पर तत्काल निस्तारण के लिए आने वाले फरियादियों में अब मायूसी छाती जा रही है। दिन पर दिन आवेदनों की संख्या जहां कम हो रही है वहीं आवेदनों के निस्तारण में भी अधिकारी शिथिलता बरत रहे हैं। बुधवार को हुए तहसील दिवस में 60 फरियादी ही आये जिनमें मात्र 7 का ही मौके पर निस्तारण किया गया।TAHSEEL DIWAS

मंगलवार को तहसील दिवस के दिन छुट्टी होने से बुधवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें दूरदराज से आये 60 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दी। जिनमें राजस्व की 6 व आपूर्ति की एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में राजस्व की 21, विद्युत की 2, नगर पालिका की 6, चकबंदी की 7, आपूर्ति की दो, पुलिस से सम्बंधित 9, जल निगम 2, सर्वे एक, एलडीएम 1, विकास 6, पीडब्लूडी 1, उपनिबंधक 1, जेएसए की एक प्रार्थनापत्र आये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
तहसील दिवस में आईएएस अंकित चौधरी, सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ, तहसीलदार राजेन्द्र चौधरी, सीओ मोहम्मदाबाद राजीव कुमार, फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र परिहार आदि मौजूद रहे।