वॉटसन को गाली दी, जडेजा की मैच फीस कटी

Uncategorized

jadeja]बैंगलोर। आईसीसी ने भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा की दस फीसदी मैच फीस काट ली है। बेंगलुरू में आखिरी वनडे मैच के दौरान शेन वॉटसन को आउट करने के बाद जडेजा ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। भारत ने ये मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली थी। उधर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जॉर्ज बैली का मानना है कि रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर की जगह ले सकते है। रोहित तकनीकी रूप से काफी मजबूत बल्लेबाज हैं और वो टेस्ट क्रिकेट में कुछ मैचों के बाद अपनी जगह पक्की कर लेंगे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत पर टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बल्लेबाजों की तारीफ की है जबकि गेंदबाजी के लिए धोनी का मानना है कि अभी भी डेथ ओवर में काफी सुधार करना होगा। वनडे सीरीज के बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है।