नशे की झोक में कार सवार ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कमालगंज: सुबह सुबह एक तेज रफ़्तार की अल्टो कार ने बाइक सवारो को कुचल दिया| तीन सवारो में से एक ही मौके पर ही मौत हो गयी| दो अन्य गम्भीर घायलो को लोहिया हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया| मृतक कमालगंज के पाहला गाव का निवासी श्याम उर्फ़ नन्हूकु पुत्र सुंदरलाल था| घटना के बाद ग्रामीणो ने तीन घंटे तक कानपुर फतेहगढ़ मार्ग जाम कर दिया| मौके पर एस डी एम में मुआबजा दिलाने का भरोसा दिलाया तब कहीं जाकर जाम खुला|

दीवाली के दूसरे दिन शराब के नशे में कमालगंज का नई बस्ती निवासी सुनील प्रजापति अपनी सेंट्रो आल्टो कार संख्या UP16AM1648 से कानपुर की तरफ जा रहा था कि सामने से तेज गति से आ रही डिसकवर मोटर साइकिल सवार कार से भिड़ गया| बताया जा रहा है कि मोटर साइकिल पर तीन सवारी थी और उसका चालक भी नशे में था| टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइकर की मौके पर ही मौत हो गयी| दो अन्य घायल शीशराम वर्मा और राजकुमार को कमालगंज के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर भेजा गया जहाँ गम्भीर होने के कारण उन्हें लोहिआ हॉस्पिटल फर्रुखाबाद रेफेर कर दिया गया| पुलिस ने कार और कार चालक को हिरासत में ले लिया है| खबर है कि कार चालक के पुलिस की हिरासत में होने के बाबजूद मुकदमा अज्ञात में लिखा गया है|

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

घटना के बाद पाहला गाव के ग्रामीणो ने कानपुर फतेहगढ़ मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया और तीन घंटे तक जाम लगा रहा| मौके पर पहुचे कमालगंज के थाना प्रभारी के कहने पर भी ग्रामीणो ने जाम नहीं खोला| इसके बाद अतिरिक्त एस डी एम श्री सचान के मौके पर पहुचने पर ग्रामीणो ने मुआवजे की माग रख डी| एस डी एम ने शासन से 5 लाख का मुआवजा दिलाने के भरोसा दिलाया तब कहीं जाकर जाम खुला|