Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबीएसएनएल कर्मचारी एक दिसम्बर से हडताल पर

बीएसएनएल कर्मचारी एक दिसम्बर से हडताल पर

सरकार की नीतियों के खिलाफ भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के कर्मचारी आगामी 15 नवंबर को संसद भवन पर मोर्चा निकालेंगे और एक से तीन दिसंबर तक देशव्यापी हडताल पर जाएंगे।

बीएसएनएल एम्पालईज यूनियन द्वारा इंदौर में आयोजित दो दिवसीय राज्य अधिवेशन का शुभारंभ करते हुए यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव पी. अभिमन्यु ने यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि संचार मंत्रालय और केन्द्र सरकार की नीतियां ही ऎसी है कि विभाग पिछले छह सालों से उपकरणों की पूर्ति नहीं कर पा रहा है, कभी संचार मंत्री तो कभी सरकार के सलाहकार सैम पित्रोदा उपकरण उपकरण खरीदी के टेण्डर निरस्त कर देते हैं। इसके विरोध में 15 नवंबर को सांसद पर बीएसएनएल कर्मी प्रदर्शन करेंगे और एक से तीन दिसंबर तक देश भर में कार्यरत साढे तीन लाख कर्मचारी हडताल पर रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments