Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedधरा गया ठगी करने बाला

धरा गया ठगी करने बाला

फर्रुखाबाद: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले ब्रद्ध को पुलिस के हवाले किया गया| थाना राजेपुर के ग्राम राजेपुर टप्पा मंडल निवासी वृद्ध बाबू सिंह चौहान आज दोपहर बाद लोहिया अस्पताल के घूम रहा था| नगर के मोहल्ला दरीवा पूर्व निवासी विक्की सिंह ने बाबू को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया|

डीएन कालेज के छात्र विक्की ने वताया कि ५ अक्टूबर को बाबू सिंह मेरे घर आया था, उसने सेना से रिटायर्ड पिता विजय सिंह को बताया कि रिलायंस कंपनी के टावर की रखवाली के लिए सुरक्षा गार्डो की जरुरत है| वह ६०० रूपए लेकर मेरा फार्म भरवा ले गया था| १० अक्टूबर को प्रमाण पत्र ले जाने का वायदा कर गया था|

जिला मैनपुरी थाना विछुआ के ग्राम औरंग के मूल निवासी बाबू ने वताया कि मै दो दसक से ससुराल में रहता हूँ| वन विभाग से वन रक्षक की नौकरी छोड़ दी आज दवा लेने आया था| १५०० रूपए छीनकर जवरन मुझे पकड़ कर लाया गया|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments