Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedइश्क्वाज शिक्षक की धुनाई

इश्क्वाज शिक्षक की धुनाई

फर्रुखाबाद: इश्क्वाजी करने वाले शिक्षक मनीष उर्फ़ विकास दीक्षित की रंगे हांथों पकडे जाने पर जमकर धुनाई कर दी गयी|

नगर के मोहल्ला खडियायी निवासी शिक्षक मनीष आज सुबह १० बजे अपने घर में ही टियूशन पढ़ने वाली दो छात्राओं के साथ इश्क्वाजी फरमा रहे थे| पत्नी छाया ने रंगे हांथों पकड़कर विरोध किया| मनीष व् उनकी माँ सरला ने पिटाई कर छाया को घर से बाहर निकाल दिया| छाया के हंगामा मचाने पर मोहल्ले के दर्जनों लोग एकत्र हो गए|

मोहल्ले वालों ने कमरों के अन्दर छिपी सहमी छात्राओं को खोज निकाला| कनोडिया इंटर कालेज की छात्रा नाजिमी व् उसकी सहेली स्कूल की ड्रेस नीला कुर्ता व् सफ़ेद सलवार पहने थी| मोहल्ला खैराती खान की छात्राओं ने स्वीकार किया कि गुरू जी अश्लील हरकतें करते थे| माफी मांगे जाने पर छात्राओं को घर जाने दिया गया|

छाया को पीते जाने की जानकारी होने पर मोहल्ला बूरा वाली गली निवासी उसका भाई रामू व् माँ शशी बाजपेयी मौके पर पहुँची| जिन्होंने शिक्षक व् उनकी माँ की पिटाई कर दी|

तिकोना चौकी प्रभारी रामप्रकाश यादव शिक्षक को पकड़ कर ले गए| आरोप लगाया गया कि नपुंसक शिक्षक ने ३ वर्ष पूर्व गंगा नगर से विवाह किया था| दहेज़ उत्पीडन के मुकद्दमे में माँ बेटे जेल गए|

तलाक हो जाने पर मनीष ने डेढ़ वर्ष पूर्व चेयरमैन मनोज अग्रवाल के द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में छाया से शादी की थी| छाया ने विवाह के बाद पति को छात्राओं से प्रेम करते पकड़ लिया था| तभी से छाया को प्रताड़ित किया जा रहा था| मनीष ने माफी मांगकर पुलिस को लिखकर दिया कि अब वह पत्नी को नहीं पीटेगा| तब पुलिस ने उसे छोंड दिया|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments