SHAMSABAD (FARRUKHABAD) : त्यौहार तो त्यौहार है, फिर चाहे वह पुलिस का हो, नेता का हो या फिर चोर का। दीपावली सिर पर आते ही जहां पुलिस अपना शिकंजा जुआ, सट्टा आदि जगहों पर कसने लगी है तो वहीं चोर भी इसमें पीछे नहीं है। बीती रात चोरों ने एक लम्बा हाथ मार दिया। इंजीनियरिंग वर्कशाप से सात लाख की नगदी चोरी कर ली। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
शमसाबाद थाना क्षेत्र में अचानक अपराधी बेलगाम हो गये हैं। लगातार गोलीकाण्ड, चोरियां बढ़ रही हैं। कस्बा शमसाबाद में शर्मा इंजीनियरिंग वर्कशाप पर ट्राली इत्यादि बनाने का काम बड़े पैमाने पर होता है। लाखों रुपये ट्राली तैयार होने से पूर्व ही जमा कराये जाते हैं। बीती रात चोरों ने वर्कशाप के पीछे से घुसकर गेट का ताला तोड़ दिया और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 7 लाख 21 हजार रुपये उड़ा दिये।
सूचना मिलने पर दुकानदार हरिओम मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।
क्षेत्राधिकारी ने पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने भी अलमारी के फिंगर प्रिंट लिये। निरीक्षण के दौरान ही पहुंचे शमसाबाद चेयरमैन विजय गुप्ता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब पुलिस का अपराधियों से शिकंजा हट गया है। पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने की बजाय बालू खनन आदि जैसे गोरख धन्धों में पड़ी हुई है। जिनसे वसूली से ही पुलिस को फुर्सत नहीं मिलती।
दो दिन में पांच जगह चोरी से दहशत में लोग
दीपावली पर घरों में नगदी रखना और बाहर से आने वाले नौकरी पेशा लोगों के पास जेबर होना भी आम बात है। पुलिस की निष्क्रियता के चलते दो दिन के अंदर चार जगह चोरों ने हाथ साफ किये। बीते मंगलवार की रात चोरों ने शमसाबाद क्षेत्र के मोहल्ला काजी टोला के आरिफ के घर घुसकर जेबर गायब कर दिया। वहीं उसी रात आलिम अंसारी, मुफीद के घर चोरी की। वहीं किशनलाल निवासी मोहल्ला फतेहचन्द्र को भी चोरों ने निशाना बनाया था।
बुधवार रात चोरों ने इंजीनियरिंग वर्कशाप में सात लाख की चोरी कर अपनी सक्रियता और पुलिस की निष्क्रियता को सार्वजनिक कर दिया।