हमारी बेटी उसका कल लाभार्थियों के सत्यापन को टीम गठित

Uncategorized

FARRUKHABAD : शासन द्वारा चलायी जा रही हमारी बेटी उसका कल योजना के अन्तर्गत 2013 के लाभार्थियों की जांच के लिए जिलाधिकारी पवन कुमार द्वारा टीम गठित की गयी है।

विदित हो कि हमारी बेटी उसका कल योजना में पिछले वर्ष 2012 के लाभार्थियों से भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा वसूली का मामला सामने आया था। जिसमें एक तरफ पात्र लाभार्थियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा वहीं अपात्रों को गलत तरीके से लाभ पहुंचाया गया। जिसको मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी ने 2013 के लाभार्थियों के सत्यापन के लिए अभी से ही टीम गठित कर दी है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि तीन दिन के अंदर समस्त लाभार्थियों का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

गठित की गयी टीम में आनंद प्रकाश पीओ नेडा, लकी मिश्रा जिला समाज कल्याण, राहत अली सहायक अभियंता डीआरटीए, ए के सचान जिला कृषि अधिकारी, संतोष यादव आर सी एस, जिला उद्यान्न अधिकारी आर एन द्विवेदी, प्रमोद कुमार एईएमआई, शिवराम सहायक निदेशक, पुष्प कुमार सीवीओ, ऋतुराज जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, लक्ष्मीचन्द्र जिला बचत अधिकारी, जयसिंह महाप्रबंधक जिला औद्योगिक केन्द्र शामिल हैं।