FARRUKHABAD : माँ द्वारा डांटे जाने से नाराज हो जाने के कारण गायब राजीव शाक्य की संदिग्ध परिस्थितियो मे मौत हो गई। । राजीव थाना मऊदरबाजा के मोहल्ला सरदार खा निवासी स्व0 फतेहबहादुर का 30 वर्षीय पुत्र था । उसके गायब हो जाने के सम्बन्ध मे उसकी माँ मार्गश्री ने 23 अक्टूबर को थाना मऊदरबाजा पुलिस को सूचना दी थी। लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी की सूचना दर्ज नही की। बजरिया चैकी इंचार्ज सूरत राम वर्मा को जांच सौंपी गई थी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पता चला है कि राजीव 18 अक्टूबर को करीब 11 बजे अपने खेत के निकट आम के बाग मे जुआ खेल रहा था। वह जुए मे काफी रूपये हार गया था। इसबात की जानकारी होने पर उसकी माॅ मार्गश्री बाग मे पहॅुच गई। उन्होने राजीव को काफी डांटा और कहा कि तुम्हे कासगंज जाने के लिए भेजा था। क्या वहा नही जाना है। डांटे जाने से राजीव नाराज हो गया और वहा से चला गया। पड़ोसी मोहित शाक्य अपने खेत से मूली लेकर खेत से घर जा रहा था। राजीव उसी की साईकिल पर बैठ कर रेलवे स्टेशन तक गया। मोहित के भाई अमित ने पुष्टि की कि जुआ खेलने पर राजीव को उसकी माॅ ने डांटा था। मै अपनी माँ भाई आदि के साथ खेत मे मौजूद था।
बजरिया चैकी इंचार्ज रामसूरत वर्मा ने बताया था कि राजीव नाराज हो जाने के कारण कही चला गया है। विवाहित राजीव के चार बच्चे है। राजीव के बड़े भाई संजीव ने फोन पर जेएनआई न्यूज को बताया कि राजीव गंजडुंडवारा के निकट रेलवे लाइन के किनारे घायल मिला था कासगंज ले जाने पर उसे हालत गंभीर होने के कारण अलीगढ अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया था । वहा उसकी उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना सिविल लाइन पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद राजीव के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजन राजीव के कपड़े घर ले आए।